31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025

Anupama 2nd November 2025 Written Update : Ansh reveals Mahi’s truth to everyone

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Anupama 2nd November 2025 Written Update On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा पूरे परिवार के साथ कोठारी हाउस जाती है। जहां वो घर के सभी लोगों से माफी मांगती है।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा परी को अनुपमा मनाती है। तभी वहां राजा आता है लेकिन राजा की बात परी नहीं सुनती है और वो ईशानी को बुलाती है कि राजा उसे मिलने आया है। राजा परी से बात करने की कोशिश करता है। लेकिन पारी उसे बात करने से मना करती है और कहती है उसका रिश्ता और प्यार पर से दोनों से भरोसा उठ गया है। ऐसे में उसका कोई हक नहीं है यहां आने का। ईशानी उसे ऐसा करने से मना करती है लेकिन परी उसकी बात भी नहीं सुनती है और राजा वहां से चली जाती है।

परी का साथ भरोसा

अनुपमा बा और बाउजी से बात करती है। जहां बा उसे कहती है, उसे किसी भी हालत में राजा परी का रिश्ता बचाना होगा। वही आरती के लिए अनुपमा सबको बुलाती है और पूजा करने के बाद अनुपमा सबके साथ डांस करती है और सबका मूड ठीक करती है। इस बीच अनुपमा टिका करने के लिए कहती है लेकिन तोशु उसे टीका करने से मना करता है और कहता है, जिसने उसकी बेटी का घर तोड़ा है। उसके साथ उसका कोई भी रिश्ता नहीं है। पाखी को ये बात सही नहीं लगती है और वो माफी मांगती है। लेकिन तोशु कहता है हर बार गलती के लिए उसे कितना सजा मिला हुआ है लेकिन इस ईशानी को नहीं ? पाखी तोशू के किए को भी याद दिलाती है और तोशु वहां से चला जाता है। पाखी सबसे माफी मांगती है ईशानी की तरफ से। परी भी सबसे माफी मांगती है और गुस्से में उसने राजा के साथ जो भी किया है, उसके लिए पछतावा हो रहा है। उसे अब कोठरी परिवार जाना है। अनुपमा किंजल परी के फैसले को सही बताती है लेकिन गुस्से में उसे ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। क्योंकि, घर में बहुत लोग थे। वो किसी से भी बात कर सकती थी। अनुपमा कोठारी हाउस जाने का फैसला करती है और माफी मांगना उसका कर्तव्य है। ये कहकर सब वहां जाने का फैसला करते है। कोठारी हाउस में पराग अपना बिजनेस अपने बच्चों के नाम करने का सोचता है। इस में माही का नाम भी होता है। माही बहुत खुश होती है कि, बिजनेस में उसे भी हिस्सा मिला है। ख्याति और वसुंधरा को माही थैंक यूं कहती है क्योंकि वो आर्यन का है वो उसका है।

अनुपमा की माफी

अंश राही से टीका करवाता है। प्रार्थना प्रेम और राजा से। ऐसे में ख्याति को आर्यन की याद आती है और तभी अंश माही से टीका करवाने के लिए मना करता है। माही उसे वजह पूछती है, जहां अंश कहता है वो उसे बर्बाद करना चाहती है क्योंकि बहनें ऐसी नहीं होती है। पराग उसे कहता है ये सब वो क्या कह रहा है ? अंश गुस्से में बता देता है कि, माही और गौतम एक दूसरे से प्यार करते है। माही भी इस बात को सही कहती है। जहां सभी लोग गौतम पर चिल्लाते है और कहते है इसे घर में रखना सही नहीं था। सभी लोग गेट पर अनुपमा को देखते है और बस अचानक यहां आने की वजह पूछती है ? बा कहती है उनका फोन उठाने का आदत है। इसलिए वो उठा सकते है फोन। अनुपमा माही के लिए बाद में बात करने के लिए कहती है। ईशानी की तरफ से बात करने के लिए और माही मांगने के लिए आए है ऐसा कहती है। पराग इसे मुंबई ना जाने की वजह पूछता है ? अचानक राजा को खांसी आता है और परी उसे पानी देने जाती है। लेकिन, परी को वसुंधरा मना कर देती है और उसके हाथ में गिफ्ट थमा देती है। अनुपमा बच्चों की गलती बताती है। इस वजह से ही वो माफी मांगने आई है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, माही और गौतम दोनों अनुपमा से अपना आशीर्वाद लेने आते है और पूछते है क्या वो उन्हें आशीर्वाद देगी ? मां का सबसे पहला हक होता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news