Mannat 2nd November 2025 Written Update On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत विक्रांत के विशाखा और मल्ला से लड़ पड़ती है। जहां उसकी बहस भी धैर्य से होती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और पूरे परिवारवालों से होती है। जहां मन्नत विक्रांत को समझाती है कि कुछ नहीं हुआ है सब ठीक है तब तक विक्रांत बेहोश हो जाता है। जिसके कारण सभी उसे घर लें जाने की कोशिश करते है। विशाख विक्रांत के कार में बैठना चाहती है जिसके कारण वो नीतू को धक्का देती है लेकिन मन्नत नीतू को आगे करके विक्रांत के पास भेज देती है और वहां मन्नत विशाखा और मल्ला की पोल खोलती है।
मल्ला और विशाखा की चाल
मल्ला मन्नत से कहती है अचानक तुझे क्या हुआ है ? मन्नत कहती है तुझे नहीं पता है क्या हुआ है ? आधा अधूरा सच लेकर तू विक्रांत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है ? मल्ला और मन्नत की बढ़ती जा रही होती है और मल्ला का शक सच होता है कि उसके फोन से किसी और ने नहीं बल्कि मन्नत ने वीडियो डिलीट किया है। विशाखा वहां रहती है जिसके बाद विशाखा और मन्नत में बहस होती है। विशाखा विक्रांत को लेकर अपने प्यार का नाटक शुरू करती है और कहती है घर में जितने भी लोग सबसे ज्यादा उसे चिंता हो रही है। लेकिन मन्नत उसे बताती है कि वो जो भी कर रही है सब पता है उसे। पैसे के लिए ये सब हो रहा है। विशाखा उसे कहती है उसे इतना सब कुछ पता है तो नीतू से पूछती वो दवा क्यों देती थी ? धैर्य को लगता है उसकी मां और मल्ला ने मिलकर ये सब किया है और वो अपनी मां के पास जाता है। मन्नत और विशाखा की बहस को देखकर धैर्य मन्नत पर चिल्लाता है क्योंकि विशाखा की वो बेइज्जती कर रही होती है। धैर्य मन्नत को कहता है वो गलत का साथ दे रही है। मन्नत कहती है आपकी मां गलत कर रही है। मन्नत धैर्य और विशाखा को चैलेंज देती है कि, सच वो लेकर आएगी लेकिन विक्रांत को कोई चोट पहुंचाए बिना। जाते – जाते विशाखा को अपना प्लान कामयाब लगता है।
नीतू और रॉनी की माफी
नीतू और रॉनी को मानत समझाती है कि, वो सच बता दे। कही ऐसा ना हो कि, समय होने के बाद ऐसा कुछ ना कर पाए। मन्नत बताती है किस तरह उसके साथ हादसा हुआ है। धैर्य को देखते हुए दादी उसके ही इलाके में आ जाती है। जहां धैर्य और विशाखा बात कर रहे होते है और मिरर में विशाखा उसे देख लेती है। नीतू और सभी लोग विक्रांत के कमरे में होते है। जहां विक्रांत को होश आने लग जाता है और धैर्य को विशाखा विक्रांत के पास भेजती है और दादी को नुकसान पहुंचती है। वो कहती है वो कितनी भी कोशिश कर ले। उसका सच कभी भी सामने नहीं आएगा। रॉनी को जिस तरह विक्रांत देखता है, रॉनी विक्रांत से माफी मांगता है और कहता है दोनों उसे बहुत प्यार करते है इसलिए उसने ऐसा किया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत और धैर्य में डील होती है कि लक्ष्मी पूजा के बाद घर में विक्रांत को सच बता दिया जाएगा। जहां मन्नत धैर्य से वादा मांगती है तब तक उसकी मां कोई भी चाल नहीं चलेगी। धैर्य इसका वादा देता है और कहता है उसके बाद वही होगा जो विक्रांत का फैसला होगा। विक्रांत वहां आता हो और पूछता है कौन सा फैसला?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

