Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2nd November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा और अरमान हो जाते है मायरा को लेकर परेशान।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत पूरे परिवारवालों के साथ होती है। जहां परिवार वाले फोन की वजह से परेशान हो जाते है। वही गुस्से में दादी सा सबका फोन बंद कर देती है और सारे फोन को एक थैली में डाल देती है। दादी सा को ऐसा करने से विद्या मना करती है लेकिन, फिर भी दादी सा यही करती है। वही सोशल मीडिया पर अभीरा और अरमान के वीडियो को देख लोग तरह – तरह के सवाल करते है। वही वायरल वीडियो के शख्स बहुत खुश होते है। क्योंकि, उनका काम बहुत अच्छा हुआ है। अभीरा अरमान इस वीडियो से परेशान हो जाते है। जहां अभीरा लोगों के कमेंट से रोना शुरू कर देती है और अरमान को गले लगा लेती है। अरमान उसे दूर करता है और उसे कहता है फिर कोई उसे रिकॉर्ड ना कर ले।
अरमान का गुस्सा
अरमान के चेहरे पर लाइट आती है। जहां अरमान देखता है कि, कोई शख्स उसे रिकॉड कर रहा होता है। अरमान उस शख्स का फोन तोड़ देता है और उसे बहस करने लग जाता है। जहां अरमान भी उसे धमकी देता है कि, वो अब उसके सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। ऐसे में दोनों ही शख्स हाथ पैर जोड़ने लग जाते है और अभीरा उसे ऐसा करने से मना करती है। अरमान दोनों को माफ करता है और वहां से जाने के लिए कहता है। अरमान अभीरा को हिम्मत रखने के लिए कहता है। कियारा अभीर के लिए परेशान हो जाती है। जहां अभीर उसका फोन नहीं उठा रहा होता है। कियारा के पीछे तान्या भी आती है और उसके परेशान होने की वजह पूछती है। ऐसे में कियारा अभीर को लेकर बातें छिपाती है और तान्या उसे झूठ बोलने के लिए मना करती है और कहती है उसे जितना झूठ बोलना है किसी और को वो बोल दे लेकिन खुद से नहीं। अभीरा अरमान दोनों मायरा को स्कूल लेने आते हैं और वहां मायरा के लिए मूड ठीक करने की बात करते है।
अभीरा हुई परेशान
अरमान देखता है पेरेंट्स अभी तक आए नहीं है किसी को भी लेने के लिए। जहां मायरा की मिस आती है और अभीरा को वायरल वीडियो के बारे में बताती है। ऐसे में मायरा अपनी बुआ के साथ चली गई है। ये बात अभीरा को पता चलती है और तभी अरमान को मायरा का फोन आता है कि मायरा का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है। दादी सा घरवालों के कहने पर अपना फोन चालू करती है। जहां अभीरा का उन्हें फोन आता है और मायरा के बारे में पता चलता है। दादी सा को मनोज बाहर आने को कहता है क्योंकि घर के बाहर कई लोगों ने अभीरा अरमान के लिए बुरा भला लिखा होता है। कृष इस हरकत पर कहता है, ऐसा काम किए है तो क्या कर सकते है हम ? कृष को दादी सा मुंह बंद और काम शुरू करने के लिए कहती है। मायरा ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया होता है। जहां अभीरा और अरमान भी घर आते है और कियारा ये सब बताती है। बाहर से अभीरा मायरा को आवाज लगाती है लेकिन, मायरा दरवाजा नहीं खोलती है। अरमान पिछले वाले गेट से जाकर दरवाजा खोलता है। मायरा पूरे कमरे में नहीं होती है और कियारा भी कहती है वो यही थी। अभीरा देखती है मायरा एक डब्बे में छिप गई हुई है। मायरा को अभीरा और अरमान दोनों बाहर निकालते है और उसे परेशान होने की वजह पूछते है। मायरा कहती है उसके दोस्त ने ट्रिप पर फोन लाया था। जहां उन्होंने अभीरा और अरमान का वीडियो देखा और तब से उसे परेशान किया। अभीरा को ये सुनकर बहुत बुरा लगता है और वो मायरा को अपनी तरह समझाती है कि वो एक फेंक वीडियो है। जहां हमने सिर्फ एक नॉर्मल हग किया था। हग तो कोई भी कर सकता है एक नॉर्मल इंसान भी। मायरा ये बात को समझती है और कहती है उसके मम्मा पापा बिल्कुल सही कह रहे है। मायरा की स्माइल लाने के लिए अभीरा और अरमान दोनों ही उसे गले लगा लेते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मायरा अपने एनुअल फंक्शन की बात घर पर नहीं बताती है और स्कूल के बाहर बच्चों को देखकर अरमान और अभीरा को पता चलता है। दोनों अंदर जाते हैं जहां वो देखते हैं कि, मायरा ने गार्डियन के तौर पर तान्या और कृष को लाया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

