31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025

Advocate Aarti Anjali Aswathi 31st October 2025 Written Update : Anjali blames Raghav, Padma gets kidnapped

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Advocate Aarti Anjali Aswathi 31st October 2025 Written Update On Tellybooster.com

स्टार प्लस के सीरियल आरती अंजली अवस्थी में आ गया है बड़ा ही दिलचस्प मोड़ जहां हमें देखने को मिलने वाला है कि, जहां देखने मिलने वाला है कि, कली एक बार फिर अपने झूठे जाल में अंजलि को फंसाने में कामयाब होती है।

क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?

आज के एपीसोड की शुरुआत अंजलि से होती है। जहां चंद्रभान उसे कहता है पदमा यहां आकर कहेगी कि उसे अपना हक चाहिए। तो इसी वक्त चंद्रभान महक को घर भेज देगा और युवराज को उसके साथ जाने के लिए कहेगा। ऐसे में पंकज और अंजलि दोनों को नहीं समझ आ रहा होता है कि, अचानक चंद्रभान को क्या हुआ है ?

पंकज का डर

पंकज को चंद्रभान के कहता है अभी तक सत्या के मडर का मामला शांत नहीं हुआ है। इस वजह से वो जेल जा सकता है। अंजलि उसे सतर्क और अंजलि का साथ छोड़ना होगा। ऐसे में अंजलि अपने घर आती है पदमा को लेने के लिए। लेकिन घर पर पदमा उसे मिलती नहीं है। पदमा को लेकर अंजलि कली से सवाल करती है लेकिन कली सच नहीं बताती है और कहती है, अगर पदमा के गायब होने में उसका हाथ है तो ये सही नहीं है। कली अंजलि को ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है। जिसके कारण अंजलि को आसपास के लोग भी कहते है कि, पदमा के गायब होने में कली का हाथ है। अंजलि कली को थप्पड़ मारती है और सच बताने को कहती है। कली ये सब में राघव, आरती और अभय का नाम लेती है कि उन्होंने फोन किया था पदमा को। ये सुनकर अंजलि के होश उड़ जाते है। वही अंजलि वहां से चली जाती है राघव के घर। कली साधिका को फोन करती है और कहती है उसने जैसा कहा था वही कली ने किया है।

युवराज ने किया पदमा को परेशान

पदमा को युवराज किडनैप करता है। जहां वेद का पूरा परिवार भी रहता है। युवराज उसे हक की बात करता है कि 21 साल बाद वो अपने शहर आया है। अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए लेकिन यहां भी पदमा और अंजलि ने उसे नहीं छोड़ा है अगर उसने कुछ भी गलत करने की कोशिश की तो सही नहीं होगा। पदमा अंजलि नाम की धमकी युवराज को देती है और पदमा को युवराज जान से मारने की धमकी देता है। इस बीच ही महक का फोन युवराज को लेकर आता है और वो उसे घर पर बुला रही होती है। क्योंकि, उसकी आज सुहागरात है। युवराज महक का कहना मानता है और वहां पदमा को जाते – जाते धमकी देकर जाता है। अंजलि राजपूत के घर आती है। जहां वो राघव से पदमा के बारे में पूछती है। पदमा की बात सुनकर राघव को गुस्सा आ जाता है कि ये यहां फिर से बकवास करने आ गई है। निवेदिता उसे कहती है अंजलि को गलतफहमी हुई है। इस बात पर आरती भी यही कहती है। अभय उस पर हाथ उठाने की कोशिश करता है। लेकिन बदले में अभय को ही अंजलि थप्पड़ मारती है और उसे शांत रहने के लिए कहती है। अभय अंजलि को थप्पड़ मारने जाता है, तभी राघव उसे रोक देता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, चंद्रभान ठाकुर पंकज को अंजलि के खिलाफ साजिश रचने के लिए कहता है जिसके लिए वो हां कह देता है और अंजलि के घर में 20 लाख रुपए छिपा देता है। जिसके बाद अंजलि पर आरोप लगता है कि उसने पदमा को गायब कर दिया है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news