31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025

Binddii 1st November 2025 Written Update: Sudha asked for a share in the property?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Binddii 1st November 2025 Written Update On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिंदी का सच छिपाने के लिए काजल से सुधा उसका हक मांगती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत बिंदी और माही से होती है। जहां माही काजल के पैरों के ईशान के बारे में कहता है बिंदी इसे कहां रखेगी ? बिंदी कहती है वो इसे अपने घर में रखेगी। लाड़ली को ये बात पसंद नहीं आती है और वो कहती है, बिंदी का घर नहीं है ये। ये सब कुछ वो यहां नहीं आकर सकती है। बिंदी उसे माफी मांगती है और कहती है आगे से वो ध्यान रखेंगी। काजल और सुधा से होती है। जहां सुधा काजल के सच को छिपाने के लिए कहती है, वो काजल की सारी बात मानेगी। लेकिन उसे ये घर अपने भैया के नाम करना होगा। काजल को ये बात सुधा की पसंद नहीं आती है। लेकिन, काजल इस बात का जब तक जवाब देती तब तक वहां सौरभ आ जाता है।

सौरभ का फूटा गुस्सा

सौरभ काजल को ऐसा करने से मना करता है। लेकिन, काजल सौरभ की बात नहीं सुनती है। काजल कहती है भाभी की अपनी चिंता है। घर में तीन बच्चे है और ये सब में उसका सोचना जाहिर है। सौरभ को काजल अपनी कसम देती है और कहती है, ऐसा ही होगा। सुधा बीच में कहती है उसने गलत क्या कहा है ? सौरभ उस पर हाथ उठाता है लेकिन काजल उसे रोक लेती है और कहती है वो इस घर की लक्ष्मी है। सौरभ वहां से चला जाता है और काजल सुधा से वादा लेती है कि कुछ हो जाए बिंदी के बारे में अविराज को पता नहीं चलना चाहिए। सुधा अपना वादा देती है। वही भैया जी अविराज से छिप कर काजल को किडनैप करने की बात अपने आदमियों से करते है। जहां वो धमकी देते है कि, अगर बात किसी को पता चली तो सही नहीं होगी। काजल को बिंदी अपने पास बुलाती है और कहती है उसे माही से मिलवाना है। लेकर चलना है। काजल तैयार हो जाती है।

काजल का बचपना

बिंदी और काजल बाहर तैयार हो कर निकल रहे होते है। लेकिन तभी जेलर का फोन काजल को आता है। जहां जेलर उसे याद दिलाती है कि, हर दिन उसे हाजिरी लगानी है नहीं तो परोल उसकी कैंसिल हो जाएगी। काजल जेलर को कहती है वो ऐसा कोई काम भी करेगी जिसे उसे मुश्किलों का सामना करना हो। भैया जी को अविराज को लेकर चिंता होती है। क्योंकि उन्हें लगता है अविराज आज भी काजल से प्यार करता है। काजल बिंदी के साथ बाहर निकल जाती है। वही माही अविराज के साथ निकलता है। माही अविराज को अब बता देता है कि, बिंदी की मां से उनके पति के बारे में पूछता है लेकिन डायरेक्ट नहीं बातों ही बातों में। काजल बिंदी के सतह रिक्शा में कुछ पलों को एंजॉय करती है और आगे ही देखती है कि पानीपुरी का स्टॉल लगा हुआ है। काजल और बिंदी दोनों पानीपुरी खाने का कंपटीशन लगाते है। दोनों के एक दूसरे के साथ खास पलों को बिताते हैं।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल को भैया जी किडनैप करने के लिए कहते है और ये काम अविराज ही करता है। बिंदी अपने मामा को फोन करती है और बताती है कि किस तरह उसकी मैया मिल नहीं रही है और किडनैप हो गई है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news