Udne Ki Aasha 1st November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, तेजस और रोशनी में बहस हो जाती है। जिसके बाद सचिन की हरकत से सायली भी नाराज हो जाती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सचिन से होती है। जहां सायली से सचिन रोशनी के बारे में बात कर रहा होता है और कहता है उसे जरूर कोई ना कोई शक है। क्योंकि अपने परिवारवालों से मिलने के लिए सभी कितने खुश है। लेकिन ये रोशनी कितना झूठ बोल रही है। सायली उसे ऐसा कहने से मना करती है। जिसके बाद, सचिन कहता है कुछ दिन बाद इसके दांत भी सब टूट जाएंगे। रोशनी दर्द से मर रही होती है और तेजस उसे पूछता है क्या उसे अभी भी दर्द हो रहा है ? दोनों के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद रोशनी बॉथरूम में जाती है और सोचने लग जाती है क्या हालत हो गई है उसकी ? एक झूठ को छिपाने के लिए कितने झूठ कहने पड़ रहे है उसे ?
रोशनी का सच
रोशनी का तभी फोन आता है और तेजस उस फोन को उठा लेती है। तेजस से फोन पर रूम रेंटर की बात होती है। जहां वो रूम का किराया मांग रहा होता है। ऐसे में, रोशनी वहां आती है और फोन कट कर देती है। तेजस इस चीज को लेकर रोशनी से सवाल जवाब करता है। लेकिन, रोशनी उसे झूठ कहती है और कहती है वो अपने दोस्त का किराया भर रही है क्योंकि उसकी नौकरी चली गई है। तेजस उस झूठ छिपाने की वजह पूछता है ? लेकिन रोशनी इस बात पर उसे झगड़ा करती है कि उसने फोन क्यों उठाया ? तेजस गुस्सा हो कर उस कमरे से चला जाता है। वही दोनों के कमरे की आवाज सचिन और सायली भी सुनते है। सचिन दोनों से बात करने की सोचता है लेकिन सायली उसे मना करती है और कहती है दोनों का पर्सनल मैटर है। सचिन और सायली अपनी बातों को लेकर बात करते है और तभी सचिन के दोस्त का फोन आता है, पार्टी के लिए क्योंकि उसका दोस्त जल्दी ही दुबई जाने वाला है। दुबई के लिए, वो पार्टी देता है और सचिन सायली से इस चीज के लिए परमिशन मांगता है। लेकिन सायली मना करती है और कहती है, कोई जरूरत नहीं है। सचिन उसे मनाता है और कहता है वो शराब नहीं पीएगा। दोस्तों के साथ सचिन जाता है और जमकर शराब पिता है। देर रात तक सायली जगी हुई होती है। तभी उसे लगता है सचिन आया हुआ होगा लेकिन आकाश आया रहता है। आकाश रिया के लिए फूल लेकर आता है और उसे सरप्राइस देना चाहता है। लेकिन रिया कमरे में नहीं होती है। उसका नोट होता है। जहां वो कहती है वो अपने दोस्तों के साथ है।
भाइयों की परेशानी
आकाश को रिया का ये बिहेवियर पसंद नहीं आता है और वो, रिया को कॉल मैसेज करता है लेकिन रिया जवाब नहीं देती है। ऐसे में आकाश को कमरे में अच्छा नहीं लगता है और वो भी छत पर चले जाता है। सचिन भी सायली से बहस करके छत पर चले जाता है। जहां तीनों भाइयों अपनी – अपनी पत्नियों को लेकर, एक दूसरे से बात करते है और उनके बारे में बुरा भला कहते है। तेजस नींद में से जग जाता है और आजादी – आजादी चिल्लाने लग जाता है। जिसके लिए, सचिन उसे मारता जा और पूछता है क्यों कर रहा है वो ऐसा ? तेजस शादी के बाद की जिंदगी बताता है। जहां वो कहता है शादी के बाद तलाक हो जाएगा तो कितना अच्छा होगा। ये बात सुनकर सचिन और आकाश दोनों चिल्लाते है उसे ओर कहते है फालतू बातें करना बंद कर। कुछ देरों की नाराजगी है सब ठीक होने ही वाला है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सचिन से सायली नाराज रहती है। जिसके बाद, घरवालों के सामने काकू ये बात रखती है और सचिन की बेइज्जती करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

